15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री दी जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज 

 

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जाएगी. ये सुविधा सिर्फ 75 दिनों के लिए होगी.

आपको बता दें कि सरकार द्वारा ये फ्री में बूस्टर डोज देने वाला फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. लेकिन बूस्टर डोज लेने में लापरवाही दिखाई जा रही है. ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े और वे आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, इसलिए सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में ही बूस्टर डोज़ को फ्री कर दिया गया है. वैसे बता दें पहले सिर्फ सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ही कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त था. लेकिन अब सरकार ने इसे सब के लिए फ्री कर दिया है.