तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, त्रिपुरा में 16, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग

 

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा. मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान 2 मार्च को होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ी है. तीनों राज्यों में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं नहीं हुई है. चुनाव आयोग तीनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 18 साल के 2.28 लाख नए वोटर भी जुड़ने वाले हैं. इसके अलावा तीनों राज्यों में 17 साल के 10,000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें 18 साल के होने पर ही वोटर कार्ड और वेलकम किट दिया जाएगा.