एलन मस्क का हुआ ट्विटर, CEO पराग अग्रवाल को दिखाया बाहर का रास्ता 

 

ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। जी हां 7 महीनों से चल रही यह डील गुरुवार को आखिरकर पूरी हो गई है। ट्विटर का चीफ बनते ही एलन मस्क ने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया.  इनके अलावा कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और जनरल काउंसल सियान एजेट हैं उन्हें भी  एलन मस्क ने हटा दिया.

बता दें 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि, उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी. जिसके बाद 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने की ठान ली. एलन मस्क गुरुवार ट्विटर के दफ्तर में दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.