भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत, संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था युवक

 

देश में मोनकेपॉक्स का खतरा बढ़ने लगा है. इतना ही नहीं मंकीपॉक्स के कारण भारत में पहली मौत भी हो गई है. केरल के त्रिशूर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध युवक की मौत हुई है. इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर भारत लौटा था. 

जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को वो युवक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर भारत लौटा था. उस युवक ने भारत आने से पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) में जांच करवाई थी. उसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. युवक 22 जुलाई को भारत पहुंचा था. वह 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था. शनिवार को युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने यूएई में हुई जांच की रिपोर्ट अस्पताल को सौंपी गई. इस रिपोर्ट को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद युवक के दोबारा नमूने लिए गए और उसे NIV पुणे भेजा गया था. वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं. मंकीपॉक्स को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्र सरकार भी एक्शन में है. केंद्र ने एक टास्क फोर्स भी बना दी है. इसकी अध्यक्षता डॉक्टर वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कर रहे हैं.