अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के कारण फिर आई बाढ़, 4 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर 

 

जम्म्मू- कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के कारण फिर से बाढ़ आई है. बाढ़ के बाद तत्काल अलर्ट जारी किया गया. अब तक 4,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. 

आपको बता दें कि पहलगाम क्षेत्र में अमरनाथ गुफा के पास दोपहर करीब 3 बजे बादल फटा, जिसके बाद अचानक बाढ़ आ गई. एसडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीमों ने मशक्कत के बाद तीर्थयात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया.  वैसे बीते दिनों भी अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से तबाही हुई थी. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ वीडियोज भी आए थे, जिसमें कैंप पानी में बहे जा रहे थे.