प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के 100 वे जन्मदिन पर भावुक करने वाला किया ट्वीट 
 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 वां जन्मदिन आज है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर गुजरात के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर धुले और उन्हें शॉल  दिया इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां का मुंह भी मीठा कराया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक बहुत ही प्यारा ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं. 

 वैसे बता दें प्रधानमंत्री आज पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर की यात्रा करेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उनकी विरासत वन की यात्रा होगी. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए थे. उन्होंने शुक्रवार 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. वह आज रात तक दिल्ली वापस लौट आएंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 19 जून को शाम 5 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे.