सावन की पहली सोमवारी आज, शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

सावन की पहली सोमवारी आज है. सोमवारी को लेकर सभी शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वैसे हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव पर जलाभिषेक करने से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. 

सावन की पहली सोमवारी को लेकर आज सुबह से ही भगवान शिव की पूजा -अर्चना और जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया. शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वैसे भक्तों के लिए सभी शिव मंदिरों में विशेष इंतेजाम किए गए हैं. कई मंदिरों में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. शाम को भगवान शिव का शृंगार भी होगा. शिव पुराण के अनुसार जो कोई व्यक्ति इस महीने में सोमवार का व्रत करता है भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. वैसे मान्यता है कि सोमवारी का व्रत करने से भगवान शिव की कृपा से विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं. सावन में शिव की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.