पानी की एक बोतल बनी इंजीनियर अभिषेक झा के मौत का कारण 

 

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार के ब्रेक पैंडल  के नीचे पानी की बोतल फंस गई. इससे चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और कार एक्सप्रेसवे पर खड़े कैंटर से भिड़ गई. हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी इंजीनियर अभिषेक झा की मौत हो गई वहीं उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

आपको बता दे कि दरअसल दिल्ली के रहने वाले इंजीनियर अभिषेक झा दोस्त के साथ कार से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अभिषेक की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकरायी जिस वजह से उनकी जान चली गई जबकि उनका दोस्त बुरी तरह घायल है. पुलिस ने हादसे का कारण कार में मौजूद पानी की एक बोतल को बताया है. पुलिस के मुताबिक जब अभिषेक कार चला रहे थे इसी दौरान सीट के पीछे रखी पानी की बोतल सरक कर अभिषेक के पैरों के पास आ गई. ट्रक को पास देखकर कार को नियंत्रित करने लिए अभिषेक ने ब्रेक लगाया लेकिन ब्रेक पैंडल के नीचे बोतल होने की वजह से ब्रेक नहीं लग पाया और गाड़ी ट्रक से टकरा गई. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/pm-modi-to-inaugurate-projects-worth-more-than-rs-9600/cid5941911.htm