साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत पर इसका प्रभाव पड़ेगा या नहीं? जाने 

 

साल का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई यानी आज लगने जा रहा है. वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि, जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है, इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के कई हिस्सों में देखा जाएगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. वैसे इससे 15 दिन पहले 20 अप्रैल को इस साल का पहला सू्र्य ग्रहण लगा था. हालांकि यह भारत में नहीं दिखा था. 

बता दें चंद्र ग्रहण आज रात 08 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन 06 मई को रात 01 बजकर 02 मिनट पर होगा. आज सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होंगे. आज का चंद्र ग्रहण के दुनिया कई हिस्सों से देखा जा सकता है. अगर भारत की बात करे तो देश के लोग भी इस ग्रहण को आराम से देख सकते हैं. वैसे कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय घर के अंदर ही रहना चाहिए. ग्रहण काल शुरू होने से पहले जल, दूध और खाने के चीजों में तुलसी के पत्ते डालने चाहिए. इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है. ग्रहण के समय भगवान का ध्यान करना चाहिए. इस समय मंत्रों का जाप विशेष फलदायी होता है.