17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर, सिद्धू ने Tweet करके दी बधाई 
 

 

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने फिर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है. जी हां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है. ये निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.

आपको बता दे कि मंगलवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि सिख संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाए. इससे पहले पंजाब के बीजेपी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए.  वैसे बता दे इस फैसले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार के फैसले का आदर किया हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘स्वागत योग्य कदम, अनंत संभावनाओं का कॉरिडोर फिर से खोला गया. नानक नाम लेने वालों के लिए अमूल्य उपहार. महान गुरु का कॉरिडोर सभी पर आशीर्वाद बरसाने के लिए सदा खुला रहे.’