पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन 

 

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. उमर काफी समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनको इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया. पाक मीडिया के मुताबिक, जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने उमर शरीफ की मौत की पुष्टि की है.

आपको बता दे कि उमर शरीफ की पिछले साल दिल की बाईपास सर्जरी की गई थी और तब से ही उनकी सेहत में गिरावट आ रही थी. वहीं 28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से वीजा दिलाने में मदद मांगी थी ताकि वे इलाज के लिए विदेश की यात्रा कर सकें.