पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना, 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. ब्रिक्स की इस बैठक में पीएम मोदी के साथ कई देशों के प्रमुखों की द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा  22 से 24 तक की है. इसके बाद 25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ग्रास के दौरे पर रहेंगे. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां जाएंगे. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम ने कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं. मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है".

बता दें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) भी ब्रिक्स के समिट में हिस्सा लेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुआंग (Hua Chuniying) ने कहा, '' दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बुलाने पर शी जिनपिंग समिट में शामिल होंगे.''  दरअसल ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील शामिल है.