SPG के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे अरुण कुमार सिन्हा को हाल ही में एसपीजी के निदेशक के तौर पर एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार सिन्हा को काफी वक्त पहले पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित हैं. उसका इलाज वो करवा रहे थे, लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, ऐसे में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां पर इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
बता दें अरुण कुमार सिन्हा की मौत की खबर सुनते ही विभाग में गम का माहौल है हर कोई नम आंखों से अरुण कुमार सिन्हा को विदाई दे रहा है. सिन्हा 1987 केरल कैडर के आईएएस अधिकारी रहे थे और 2016 से एसपीजी निदेशक के तौर पर कम कर रहे थे. पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं के हाथों में था. अरुण कुमार सिन्हा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. उन्होंने सिर्फ और सिर्फ केरल में ही अलग-अलग पदों और रैंक पर काम किया है. वहीं निजी जीवन की बात करें, तो वो झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले थे. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए.