ट्विटर ने नीतीश कुमार, लालू यादव सहित कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, अब कैसे मिलेगा वापस, जानिए 

 

ट्विटर ने 21 अप्रैल से वैसे अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. ट्विटर पर आज से सेलिब्रिटी चेहरों को मिलनेवाली मुफ्त ब्लू टिक सेवा को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद कभी दुनिया के सबसे अमीर रहे बिल गेट्स सहित अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, राहुल गांधी, सलमान खान, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव,  सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा,  सुशील कुमार मोदी,  तारकिशोर प्रसाद,  विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी बड़े चेहरों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया  है

ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने को लेकर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पहले ही घोषणा की थी. 12 अप्रैल के एक ट्वीट में मस्क ने कहा था कि 21 अप्रैल से फ्री सेवा बंद हो जाएगी. मतलब फ्री में ब्लू टिक लेने वालों का वेरिफिकेशन खत्म हो जाएगा. अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. वैसे कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी ने काफी पहले अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया था. ट्विटर  पर आपको Blue सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं. वैसे इसका मंथली रेंट 650 रुपये है. वहीं एक साल के लिए प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. ये कीमत वेब वर्जन की है. मोबाइल वर्जन के लिए आपको 900 रुपये महीने या फिर 9,400 रुपये हर साल खर्च करने होंगे.