कबिर सिंह ने तोड़ा सलमान की ‘भारत’ और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का रिकॉर्ड

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने पर्दे पर दो बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बावजूद कबीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 14वें दिन भी मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते… Read More »कबिर सिंह ने तोड़ा सलमान की ‘भारत’ और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का रिकॉर्ड
 

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने पर्दे पर दो बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बावजूद कबीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 14वें दिन भी मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में उम्मीद से बहुत ज्यादा 134.42 करोड़ की कमाई की थी. बुधवार को कबीर सिंह ने 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था…..और इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की ‘भारत’ और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की मानें तो कबीर सिंह ने सिर्फ 13 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए, जबकि सलमान की ‘भारत’ ने 14 दिन में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और विकी की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 28 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस किया था. इस हिसाब से कबीर सिंह दोनों से आगे निकल गई है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड तक 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

शाहिद कपूर की कबीर सिंह उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. कबीर सिंह इस साल की पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 200 करोड़ का बेंच मार्क हासिल किया.

कबीर सिंह शाहिद के करियर में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक सर्जन का किरदार निभाया है. एक ऐसे सर्जन का जो प्रेमिका से शादी नहीं होने की वजह से शराब और नशे की लत का शिकार हो जाता है. फिल्म में शाहिद को बेहद गुस्सैल और प्रेमिका के लिए पजेसिव दिखाया गया है.

फिल्म को लेकर शाहिद की आलोचना भी हुई है. हालांकि 200 करोड़ कमाने के बाद एक्टर ने माना कि उनके किरदार में बहुत खामियां हैं. लोगों ने जिस तरह से उसे प्यार दिया है, इसके लिए वो शुक्रगुजार हैं.

http://bit.ly/2YF50xm