रिम्स में दो साल से ईलाज करवा रहे हैं लालू, भाजपा ने कहा, वापस भेजो जेल

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी रिम्स में सबसे लंबे दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में से एक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. लालू रिम्स में दो साल से अधिक समय से इलाजरत हैं. अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि लालू को वापस… Read More »रिम्स में दो साल से ईलाज करवा रहे हैं लालू, भाजपा ने कहा, वापस भेजो जेल
 

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी रिम्स में सबसे लंबे दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में से एक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. लालू रिम्स में दो साल से अधिक समय से इलाजरत हैं. अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि लालू को वापस जेल भेजा जाए।

भाजपा ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अस्पताल में रोगी के रूप में रहने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भाजपा की ओर से मांग की गई है कि लालू को वापस जेल अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. वहीं दूसरी ओर राजद ने कहा है कि भाजपा बिहार चुनाव के कारण लालू फोबिया से ग्रसित हो गई है.

लालू प्रसाद को 29 अगस्त 2018 को रिम्स के कॉर्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था. कार्डियोलॉजी विभाग में लालू को कुछ असुविधा होने के कारण रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. 5 सितंबर को लालू यादव को पेइंग वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. 5 अगस्त 2020 को राजद सुप्रीमो को पेइंग वार्ड संक्रमण के डर से रिम्स के कैली बंगला में शिफ्ट कर दिया गया था.

https://youtu.be/aPR4cPcnQnY