बाढ़ पीड़ितों से मिलने दरभंगा पहुंचे तेजस्वी, नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. तेजस्वी ने प्रभावित लोगों को भोजना बांटा और उनका हालचाल पूछा. राजद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्ट की गई है. राजद ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री अपने घरों में दुबक… Read More »बाढ़ पीड़ितों से मिलने दरभंगा पहुंचे तेजस्वी, नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
 

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. तेजस्वी ने प्रभावित लोगों को भोजना बांटा और उनका हालचाल पूछा. राजद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्ट की गई है. राजद ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं. लोग कोरोना और बाढ़ से त्रस्त हैं. लोग कोरोना ही नहीं भूख से भी मर रहे हैं. तेजस्वी गरीबों का दुख-दर्द बांटने पहुंचे हैं.

आरजेडी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार राहत के नाम पर घोटाला कर रही है. लाखों लोग हर साल बाढ़ से विस्थापित होते हैं. अपनी जमापूंजी गंवाते हैं. जान-माल और मवेशियों से हाथ धो बैठते हैं. राजद सत्ता में आई तो बाढ़ के स्थायी हल का उपाय होगा.