जब भारतीय रेल के अंदर बहने लगा झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारतीय रेलवे हमेशा ही यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है. लोग ज्यादातर दूर का सफर ट्रेन से ही करना पसंद करते हैं. लेकिन समय-समय पर यात्रा के दौरान यात्रियों की कई शिकायतें सामने आती रहती हैं. कभी खाने को लेकर तो कभी पीने के पानी को लेकर. लेकिन इन दिनों भारतीय रेल… Read More »जब भारतीय रेल के अंदर बहने लगा झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 

भारतीय रेलवे हमेशा ही यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है. लोग ज्यादातर दूर का सफर ट्रेन से ही करना पसंद करते हैं. लेकिन समय-समय पर यात्रा के दौरान यात्रियों की कई शिकायतें सामने आती रहती हैं. कभी खाने को लेकर तो कभी पीने के पानी को लेकर. लेकिन इन दिनों भारतीय रेल किसी और ही चीज को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, भारतीय रेल से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…इस विडियो को देखकर लोग हैरान हैं. क्योंकि शायद ही यात्रियों ने सोचा होगा कि ट्रेन के AC कोच में पानी की नदी बहने लगेगी!

देखने से पता चलता है कि किसी ट्रेन का कोच है. सीट देखकर लगता है AC 2 क्लास है. सीट के किनारे की जो वॉल होती है, वहां एसी वेंट है. उसी से पानी की मोटी धार बोगी के अंदर गिर रही है. बोगी में पानी ही पानी है. कंबल, तकिये, यात्रियों का सामान सब भीग गए हैं.

https://www.facebook.com/suyagya.rai/videos/1464202453722369/

ये वीडियो सुयज्ञ राय नाम के एक शख्स ने 29 जून को अपने फेसबुक पर डाला. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, यह संघमित्रा सुपर फ़ास्ट 12296 ट्रेन का मामला है. यह ट्रेन दानापुर से चलकर बेंगलुरु जाती है. उसी के कोच नंबर A1 का ये वीडियो है.

क्या है वीडियो में?….वीडियो की शुरुआत में वेंट से पानी निकलकर सीट पर गिरता दिखता है. पीछे से किसी की आवाज़ सुनाई देती है- बाथरूम का पानी आ रहा है. फिर किसी की आवाज़ सुनाई देती है कि आपके पास मैकेनिक का फोन नंबर नहीं है? फिर किसी और के चिल्लाने की आवाज़ आती है. वो किसी से मैकेनिक के बारे में पूछ रहा है. इस बीच पानी की बहाव और तेज़ हो जाता है. लोग बातचीत कर रहे हैं. कयास लगा रहे हैं कि पानी आ कहां से रहा है. फिर वीडियो में टिकट चेकर भी नज़र आते हैं. वो किसी से कुछ कह रहे हैं. किसी और यात्री की आवाज़ आ रही है. वो बताते हैं कि पैसेंजर्स का सामान गीला हो गया है. कोच की फर्श पर भी पानी बह रहा है. लोग खुद खड़े हैं और भीगने से बचाने के लिए उन्होंने सामान को सीट पर रख दिया है.

सुयज्ञ ने ये जो वीडियो डाली है, उसके नीचे कुछ कॉमेंट्स भी हैं. उनको पढ़कर लगता है कि सुयज्ञ खुद उसी कोच में थे. एक कॉमेंट में उन्होंने किसी को बताया है कि बारिश का पानी है. उनका डाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.

रेलवे पैसे वसूलने की रोज नई-नई तरकीबें लेकर आता है. चीजें महंगी ही होती जा रही हैं. मगर ट्रेन की स्थिति जस की तस बनी हुई है. रेलवे मिनिस्ट्री के ट्विटर पर कभी कोई यात्री गंदे शौचालयों की शिकायत का ट्वीट करता है. कभी कोई घटिया खाने की कंप्लेंट करता है. कभी टॉइलेट में पानी नहीं होता. कभी ट्रेनें 12-12 घंटे देरी से चल रही होती हैं. कभी ट्रेन पटरी से उतर जाती है. ये कोच के अंदर पानी आने वाली बात भी कुछ ऐसी ही हैं.