योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से किया कन्या पूजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया. एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया. इस अवसर पर सीएम योगी… Read More »योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से किया कन्या पूजन
 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया. एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया.

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि – सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का एक अवसर तो होता ही है, साथ ही ज्ञान, शक्ति एवं ऐश्वर्य आदि की कामनाओं के लिए भी कुमारी कन्याओं का पूजन शास्त्र विहित है.