Movie prime

13% वाला CM, 2% डिप्टी CM तो 18% वाला क्या दरी बिछावन मंत्री, AIMIM के इस पोस्ट से मचा बवाल, जानें पूरा मामला

 
13% वाला CM, 2% डिप्टी CM तो 18% वाला क्या दरी बिछावन मंत्री, AIMIM के इस पोस्ट से मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 की गरमी अब सियासी बयानबाजी में झलकने लगी है. महागठबंधन ने जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया, तो राजनीतिक हलचल तेज हो गई. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के ऐलान के बाद विपक्षी दलों ने महागठबंधन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. इसी बीच, यूपी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सोशल मीडिया पर एक एआई तस्वीर साझा कर बड़ा तंज कसा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में नई बहस छिड़ गई है और मुस्लिम वोट बैंक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

उत्तरप्रदेश एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए महागठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, "2% वाला उपमुख्यमंत्री, 13% वाला मुख्यमंत्री, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री." शौकत अली ने आगे लिखा, "जब हम कुछ कहेंगे तो बोलेंगे अब्दुल तू चुप बैठ वरना बीजेपी आ जाएगी." उनके इस बयान को बिहार की मुस्लिम राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. एआई तस्वीर के जरिए किए गए इस पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसे महागठबंधन में मुस्लिमों की अनदेखी पर कटाक्ष माना जा रहा है.

यूजर्स बोले- अब वक्त है जागने का

शौकत अली के इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा सर आपको, मुसलमानों को जगाने का." दूसरे ने लिखा, "आप सही कह रहे हैं, अब बिहार के मुसलमानों को तय करना होगा कि कब तक सिर्फ दर्शक बने रहेंगे." कई यूजर्स ने कहा कि एआईएमआईएम को अब मैदान में उतरकर मुस्लिमों को एक नई दिशा दिखानी चाहिए. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर 'मुस्लिम प्रतिनिधित्व' का मुद्दा फिर से ट्रेंड करने लगा है और विपक्षी पार्टियों के लिए यह असहज स्थिति बन गई है.

सहनी ने जताया आभार

इधर, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह ऐतिहासिक फैसला है. महागठबंधन ने बिहार में सामाजिक न्याय और समान प्रतिनिधित्व की नई मिसाल कायम की है." सहनी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करने को लेकर आभार जताया और कहा कि यह गठबंधन बिहार की दिशा बदल देगा. सहनी के इस बयान से साफ है कि वे अपने लिए राजनीतिक स्पेस मजबूत करने में जुट गए हैं और पिछड़े वर्गों के वोटरों को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

तेजस्वी-सहनी की जोड़ी

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मिलकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. आज 24 अक्टूबर को दोनों नेता सहरसा, दरभंगा और पारू में जनसभाओं को संबोधित किए. वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि ये सभाएं सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर केंद्रित है. चुनावी माहौल में अब 'तेजस्वी-सहनी जोड़ी' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. महागठबंधन जहां अपनी एकजुटता दिखाने में जुटा है, वहीं विपक्षी दल इस '18% दरी बिछावन मंत्री' वाले बयान को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.