Bihar Vidhansabha Election 2025: वार रूम से लेकर हेलीकॉप्टर तक- एनडीए का प्रचार अभियान मिशन मोड में, बिहार में गरम हुआ सियासी तापमान
Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने अपने प्रचार अभियान को पूरी रफ़्तार दे दी है। गठबंधन के सभी घटक दलों के वार रूम 24 घंटे सक्रिय हैं, जहाँ से उम्मीदवारों की गतिविधियों, नेताओं के कार्यक्रमों और जनसभाओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है। हर दिन उम्मीदवारों की मांग और इलाके के समीकरण के आधार पर नेताओं के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।
भाजपा का ‘वार रूम मोड’ ऑन- 18 घंटे चल रहा है प्रचार तंत्र
भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम विभाग लगातार 16 से 18 घंटे सक्रिय है। प्रचार अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए दिल्ली से लेकर गोवा तक के नेता बिहार में डेरा डाले हुए हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, गोवा और दिल्ली समेत नौ राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसभाएँ कर रहे हैं। हर दिन 50 से अधिक एनडीए उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, मनोज तिवारी, रवि किशन, और पवन सिंह जैसे लोकप्रिय चेहरों की सभाओं को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। वार रूम में क्षेत्रवार और जातीय प्रभाव का विश्लेषण करते हुए यह तय किया जा रहा है कि किस इलाके में कौन नेता उतारा जाए ताकि हर सभा का अधिकतम राजनीतिक असर हो।
जदयू की रणनीति- नीतीश की सभाओं से कई सीटों को कवर करने की योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौ से अधिक जनसभाओं का ब्लूप्रिंट तैयार किया है।
जदयू की रणनीति यह है कि नीतीश की सभाएँ ऐसे केंद्रीय इलाकों में हों, जहाँ से आसपास की सीटों को भी कवर किया जा सके। पार्टी मुख्यालय में बने वार रूम से सभी 101 विधानसभा क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किन इलाकों में प्रचार कमजोर है और वहाँ किस नेता को भेजा जाए। संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव की सभाओं की भी भारी मांग है।
हम (सेक्युलर) और लोजपा (रामविलास) ने भी बढ़ाई रफ़्तार
हम (सेक्युलर) पार्टी के छह उम्मीदवारों के समर्थन में जीतन राम मांझी और संतोष सुमन मगध क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए हैं। मांझी न केवल अपनी पार्टी के प्रत्याशियों बल्कि एनडीए के अन्य उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर रहे हैं।
वहीं, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की सभाओं की मांग सबसे अधिक बताई जा रही है। हर दिन तीन से पाँच जनसभाओं का कार्यक्रम हेलीकॉप्टर के माध्यम से तय किया जा रहा है। चिराग अपने 29 उम्मीदवारों के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में भी वोट मांग रहे हैं। पार्टी के 40 स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर चुके हैं।
रालोमो भी मैदान में सक्रिय
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को मिली छह सीटों के लिए उपेंद्र कुशवाहा और उनके 20 स्टार प्रचारक पूरी तरह सक्रिय हैं। पार्टी ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है, जिसके ज़रिए कुशवाहा राज्यभर में सभाएँ कर रहे हैं।
मोदी-नीतीश-शाह-चिराग-मांझी का साझा मंच संभव
एनडीए के घटक दलों की संयुक्त जनसभाओं का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन समन्वय समिति इस पर काम कर रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी एक ही मंच साझा कर सकते हैं।
अब चुनावी रणभूमि में हर सभा बनेगी ‘राजनीतिक वार’
कुल मिलाकर बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरम है। एनडीए का प्रचार अभियान अब मिशन मोड में बदल चुका है- जहाँ वार रूम से लेकर हेलीकॉप्टर तक, हर सभा, हर भाषण और हर नारा वोटरों के दिल तक पहुँचने वाले सटीक राजनीतिक वार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।







