Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बुर्का में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था, EC बोला– पहचान होगी गरिमापूर्ण, निजता रहेगी सुरक्षित
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, निर्वाचन आयोग (EC) ने महिला मतदाताओं, खासकर बुर्का या घूंघट पहनकर मतदान केंद्र पहुंचने वाली महिलाओं की पहचान सत्यापन व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा कि यह कोई नई पहल नहीं, बल्कि 1994 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन के दौर में जारी किए गए आदेशों का ही पालन है, जिनका मकसद महिला मतदाताओं की गोपनीयता और गरिमा की रक्षा करना है।
बुर्का या घूंघट में आने वाली महिलाओं के लिए अलग घेरा
आयोग ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बुर्का या घूंघट में आने वाली महिलाओं की पहचान की पुष्टि के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। इस घेरे में महिला मतदान अधिकारी या परिचारिका मौजूद रहेंगी ताकि पहचान प्रक्रिया गरिमापूर्ण ढंग से पूरी हो और महिला मतदाताओं की निजता बरकरार रहे।
90 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रहेंगी ड्यूटी पर
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार 90,712 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ये महिलाएं मतदान केंद्रों पर न केवल बुर्का में आने वाली महिलाओं की पहचान में सहयोग करेंगी, बल्कि उन्हें मतदान प्रक्रिया में सहज महसूस कराने में भी मदद करेंगी।
विपक्षी दलों ने जताई चिंता, EC ने दी सफाई
बुर्का पहचान प्रक्रिया को लेकर कुछ विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आयोग से आग्रह किया कि बुर्का या घूंघट में आने वाली महिलाओं की चेहरे से पहचान की पुष्टि अवश्य की जाए ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। इस पर आयोग ने दोहराया कि सभी मतदाताओं की पहचान सम्मानजनक और पारदर्शी ढंग से की जाएगी।
मतदाता सुरक्षा और सम्मान पर फोकस
निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह व्यवस्था न केवल पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को मजबूत करेगी, बल्कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। आयोग का मानना है कि अगर महिलाएं सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल महसूस करेंगी, तो मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी तय है।
बिहार में दो चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता और मतदाताओं की गरिमा तीनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी।







