Movie prime

Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर भड़के AAP प्रत्याशी राजेश रत्नाकर, कहा- “खून के बदले खून मिलेगा”

मोकामा में हुई चुनावी हिंसा के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेश रत्नाकर ने जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों को खुली चुनौती दी है।
 
Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर भड़के AAP प्रत्याशी राजेश रत्नाकर, कहा- “खून के बदले खून मिलेगा”

Mokama crime case: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब सियासत पूरी तरह उबल पड़ी है। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी राजेश रत्नाकर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “अब खून का हिसाब खून से होगा।” उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि अपराधियों ने जो किया है, उसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। उनका बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि मोकामा के माहौल को और अधिक संवेदनशील बना गया है।

हत्या के बाद फूटा गुस्सा, रत्नाकर ने दिया तीखा बयान

राजेश रत्नाकर ने कहा कि मोकामा की यह धरती हमेशा संघर्ष की रही है, लेकिन इस तरह की खूनी राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने घटना के पीछे शामिल लोगों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा- “अब जनता सब देख रही है, जो निर्दोष का खून बहाएगा, उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।”उनके बयान में गुस्सा, दर्द और रोष साफ झलक रहा था।

चुनावी प्रचार के दौरान हुई थी हत्या

गौरतलब है कि गुरुवार को मोकामा के घोसवरी प्रखंड के वसावन चक गांव के पास जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले पत्थरबाजी हुई, फिर गोली चली और भगदड़ में दुलारचंद यादव की मौत हो गई।

मोकामा में बढ़ा राजनीतिक तनाव

इस वारदात के बाद से मोकामा की राजनीतिक फिज़ा में तनाव साफ देखा जा सकता है। विभिन्न दलों के नेताओं के बयानबाज़ी और समर्थकों के बीच बढ़ते टकराव ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और सभी प्रत्याशियों को संयम बरतने की अपील की है।

AAP प्रत्याशी का वीडियो बयान वायरल

राजेश रत्नाकर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में वे बेहद आक्रोशित दिख रहे हैं और स्पष्ट शब्दों में कहते सुने जा सकते हैं “हम अब चुप नहीं बैठेंगे, खून का बदला खून से ही लिया जाएगा।”

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान आने वाले दिनों में मोकामा की चुनावी राजनीति को और भड़काने वाला साबित हो सकता है।

रिपोर्ट: कृष्णदेव, बाढ़