Movie prime

Bihar Election 2025: मतदान से पहले BJP को बड़ा झटका, विधायक ललन पासवान ने छोड़ी पार्टी, थामा RJD का दामन

टिकट कटने से नाराज़ विधायक ने राबड़ी आवास पर ली RJD की सदस्यता, कहा- “तेजस्वी ही वर्तमान, तेजस्वी ही भविष्य”
 
Bihar Election 2025: मतदान से पहले BJP को बड़ा झटका, विधायक ललन पासवान ने छोड़ी पार्टी, थामा RJD का दामन

Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बिहार की सियासत में बड़ा धमाका हुआ है। बीजेपी को उस वक्त झटका लगा जब पार्टी के मौजूदा विधायक ललन पासवान ने बग़ावत का रास्ता अपनाते हुए राजद का दामन थाम लिया। भागलपुर के पीरपैंती से विधायक ललन पासवान टिकट कटने से नाराज़ चल रहे थे और अब उन्होंने खुले मंच पर पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

राबड़ी आवास में हुआ राजनीतिक पलटवार

मंगलवार को पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर ललन पासवान ने औपचारिक रूप से राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। तेजस्वी ने ललन पासवान का स्वागत करते हुए कहा- “राजद में सभी वर्गों और समुदायों के लिए सम्मान की जगह है। ललन जी जैसे जनप्रिय नेता हमारे अभियान को मज़बूती देंगे।” बीजेपी ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद से ललन पासवान नाराज़ थे। टिकट कटने के बाद उन्होंने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

“तेजस्वी ही भविष्य हैं” — सोशल मीडिया पर दिया संदेश

राजद में शामिल होने के कुछ देर बाद ही ललन पासवान ने एक्स (Twitter) पर लिखा- राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!! उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और समर्थकों ने इसे “दलित नेतृत्व की वापसी” बताया।

“भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की ज़रूरत नहीं रही”

ललन पासवान ने इस्तीफे के दौरान भाजपा नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा- “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के आदेशों का पालन करते हुए मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया, लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही।” उन्होंने कहा कि अब वह बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को आधार बनाकर जनता के बीच काम करेंगे।

पहले चरण के मतदान से पहले सियासी झटका

पहले चरण में कल यानी बुधवार को 121 सीटों पर मतदान होना है, ऐसे में बीजेपी विधायक का पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होना सियासी समीकरणों को हिला सकता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम भाजपा के दलित वोट बैंक में सेंध लगा सकता है और आरजेडी को कुछ इलाकों में अप्रत्याशित बढ़त दिला सकता है।