Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की सभा में बच्चे का विवादित बयान वायरल, सत्ता पक्ष ने कहा – यही है RJD का संस्कार!
Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच समस्तीपुर से एक वीडियो ने सियासी गलियारे में नई बहस छेड़ दी है। तेजस्वी यादव की सभा से पहले मंच पर एक नाबालिग बच्चे का बयान अब विवाद का केंद्र बन गया है। यह घटना मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज मैदान की है, जहाँ सोमवार को तेजस्वी यादव की सभा आयोजित थी।
तेजस्वी के आने से पहले स्थानीय नेता भीड़ को संबोधित कर रहे थे। तभी एक छोटा बच्चा मंच पर आया- सिर पर हरे गमछे का मुरेठा, हाथ में माइक, और चेहरे पर आत्मविश्वास। उसने जो कुछ कहा, उसने सभा में मौजूद लोगों को हँसी में डाल दिया, मगर अब वही बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
वीडियो में बच्चे की बात पर मचा बवाल
बच्चा कहता सुना गया- “बउआ हम्मर चलावल गोली, तेजस्वी भैया के बोलल बोली, कहियो ना खाली जाय छैय हो… गे छउड़ी गे लाठिया ले के घुमछी त कहय छही गवार गे, बन दही CM तेजस्वी भैया के त कट्टा लेके घुमबऊ ने त कहिहन रंगदार गे…”
यानी उसने हिंसा और ‘रंगदारी’ से जुड़ी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर अब राजनीतिक माहौल गर्म है। सत्ता पक्ष के नेताओं ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि- “यही है RJD का असली चेहरा और यही है उनके समर्थकों की मानसिकता।”
जदयू और बीजेपी का हमला
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा- “तेजस्वी यादव के मंच से बच्चा हिंसक भाषा बोलता है और वहां मौजूद नेता शाबाशी देते हैं। यही है RJD का संस्कार- जहाँ बचपन में ही हिंसा और महिला विरोधी सोच सिखाई जाती है।” बीजेपी नेताओं ने भी इसे “जंगलराज की झलक” बताते हुए कहा कि तेजस्वी की सभाओं में इस तरह की बयानबाज़ी सामाजिक संदेश को बिगाड़ती है।
राजद ने दी सफाई
राजद नेताओं का कहना है कि यह वीडियो भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंच पर कई स्थानीय लोग बोल रहे थे और बच्चे ने उत्साह में कुछ गलत शब्द बोल दिए। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बयान जारी कर कहा- “तेजस्वी जी मंच पर मौजूद नहीं थे। विपक्ष मुद्दों से भाग रहा है इसलिए एक मासूम बच्चे को निशाना बना रहा है।”







