Bihar Election 2025: बहादुरपुर में पवन सिंह और शाहनवाज़ हुसैन की धमाकेदार रैली, बोले- “यहां सिर्फ पवन सिंह का रिल चलेगा”
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच शनिवार को दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तब और गर्म हो गया जब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने मंच साझा किया। दोनों नेता एनडीए प्रत्याशी एवं मंत्री मदन साहनी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे, जहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
“पानी में कूदने और रिल बनाने से वोट नहीं मिलते”- शाहनवाज़ का राहुल गांधी पर तंज

सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, “पानी में कूदने से न जनता का मन बदलेगा, न बिहार की तस्वीर। ये राज्य नाटकबाज़ी नहीं, काम करने वालों को पहचानता है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब दिखावे की राजनीति नहीं चाहती, बल्कि विकास और स्थिर सरकार चाहती है।
“यहां सिर्फ पवन सिंह का रिल चलेगा”-पवन सिंह का जनता से जुड़ाव
मंच पर आते ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम पर भारी तालियां गूंजीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “अब बिहार में कोई और नहीं, सिर्फ पवन सिंह का रिल चलेगा!”

पवन सिंह ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करने का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकता है।
मदन साहनी के समर्थन में जुटी भीड़, बहादुरपुर में दिखा एनडीए का दम
जनसभा के दौरान तारालाही के स्कूल मैदान में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पवन सिंह के गानों और नारों पर जमकर उत्साह दिखाया। सभा स्थल पर “जय मोदी, जय नीतीश” और “पवन सिंह जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार ने पिछले वर्षों में सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि जनता एक बार फिर विकास के पक्ष में मतदान करेगी।राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बहादुरपुर में पवन सिंह की लोकप्रियता और शाहनवाज़ हुसैन की सियासी पकड़ से एनडीए को सीधा लाभ मिल सकता है। वहीं, विपक्षी गठबंधन इस रैली को लेकर अब अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है।
रिपोर्टर: तुलसी झा,दरभंगा







