Bihar Election 2025: पीएम मोदी का राजद-कांग्रेस पर प्रहार- “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” बताए पहचान के पाँच ‘क’
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी तापमान अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने वर्षों तक बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है और अब फिर वही “जंगलराज” लौटाने की कोशिश कर रही हैं।
राजद-कांग्रेस की पहचान के “5 क” बताए पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, राजद और कांग्रेस की पहचान सिर्फ पाँच ‘क’ से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। यही इनका असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि जहाँ क्रूरता और कटुता का शासन हो, वहाँ कानून दम तोड़ देता है। जहाँ कुशासन और करप्शन हावी हो, वहाँ न विकास होता है और न ही सामाजिक न्याय। पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद-कांग्रेस का शासन आने का मतलब है अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार की वापसी।
जो जमीन हथियाते थे, वो क्या उद्योग को जमीन देंगे?
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के चुनावी वादों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, जो लोग जमीन हथियाने का इतिहास रखते हैं, वो क्या बिहार के युवाओं के लिए उद्योग लगाने की जमीन देंगे? मोदी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाना एनडीए की प्राथमिकता है, क्योंकि “विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार विकसित होगा।”
राजद का जंगलराज, अपहरण और खौफ का दौर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लालू-राबड़ी शासनकाल की घटनाओं को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में अपराध चरम पर था। उन्होंने कहा, राजद के शासन में गाड़ियों के शोरूम लूटे जाते थे, अपहरण उद्योग बन चुका था। गोलू अपहरण कांड को कोई नहीं भूल सकता उस बच्चे की निर्मम हत्या हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल में 35 से 40 हजार अपहरण के मामले दर्ज हुए थे, लेकिन किसी को न्याय नहीं मिला। “उनके शासन में गरीबों की पुकार किसी ने नहीं सुनी, सिर्फ कुछ परिवारों की तिजोरी भरती रही,” पीएम मोदी ने कहा।
बिहार के विकास की दिशा में एनडीए का भरोसा
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि एनडीए सरकार बिहार को विकास, रोज़गार और स्थिरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वो “कट्टा और करप्शन” नहीं, बल्कि “कनेक्टिविटी और कल्याण” की सरकार को चुनें। राजद और कांग्रेस बिहार को अंधकार में धकेलना चाहते हैं, एनडीए बिहार को उजाले की राह पर ले जा रहा है|







