Movie prime

Bihar Election 2025: पीएम मोदी का राजद-कांग्रेस पर करारा हमला- “छठी मैया का अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा”

 
Bihar Election 2025: पीएम मोदी का राजद-कांग्रेस पर करारा हमला- “छठी मैया का अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा”

Mujaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में आयोजित चुनावी रैली में राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने बिहार की आस्था, आत्मनिर्भरता और विकास को लेकर एनडीए की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बिहार आज नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहा है।

छठी मैया का अपमान करने वालों को बिहार की माताएं माफ नहीं करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा, “आपका बेटा छठी मैया का जयकारा पूरी दुनिया में करा रहा है, जबकि कांग्रेस और राजद छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या बिहार की माताएं-बहनें यह अपमान बर्दाश्त करेंगी?”

उन्होंने कहा कि जो महिलाएं निर्जला व्रत और उपवास रखकर समाज के कल्याण की कामना करती हैं, उन्हें कांग्रेस “ड्रामा” कहती है। बिहार की जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी,” मोदी ने कहा।

राजद-कांग्रेस की पहचान- “कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन”

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस की पहचान सिर्फ पांच ‘क’ से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है। आज बिहार में रेल कारखाना, मखाना उद्योग और लेदर पार्क नई पहचान बन रहे हैं, उन्होंने जोड़ा।

इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा

इंडिया गठबंधन (राजद-कांग्रेस) पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इनका मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा है। खुद इनके कार्यकर्ताओं को भी भरोसा नहीं कि इनके वादे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास दिख रहा है, वह एनडीए की नीयत और नीति का परिणाम है, न कि “वोट बैंक की राजनीति” का।

बिहार अब पलायन नहीं, रोजगार की धरती बन रहा है

मोदी ने कहा कि बिहार अब बदल चुका है।“पहले बिहार मछली मंगवाता था, अब दूसरे राज्यों को भेजता है। जीएसटी उत्सव में 50 हजार की जगह 1.5 लाख मोटरसाइकिलें बिकीं - यह नए बिहार की पहचान है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण, और आम जनता को आधुनिक अस्पताल, रेलवे स्टेशन और पताही एयरपोर्ट जैसे विकास कार्य दिए हैं।

“हर थाली में कुछ न कुछ ‘मेड इन बिहार’ होना चाहिए” रैली के अंत में प्रधानमंत्री ने भावुक अपील की “मेरा सपना है कि दुनिया की हर थाली में कुछ ऐसा जरूर हो जो ‘मेड इन बिहार’ हो।”

प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, पीएम ने आस्था, विकास और जंगलराज तीनों मुद्दों को साधते हुए राजद-कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है, जिससे आगामी चरणों के मतदान में इसका सीधा असर पड़ सकता है।