Movie prime

Bihar Election 2025: सीएम कैंडिडेट घोषित होते ही तेजस्वी का तूफानी चुनाव अभियान शुरू, पहले दिन पांच जिलों में रैलियाँ

 
Bihar Election 2025: सीएम कैंडिडेट घोषित होते ही तेजस्वी का तूफानी चुनाव अभियान शुरू, पहले दिन पांच जिलों में रैलियाँ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब सियासी पारा दिन-ब-दिन चढ़ता जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मैदान में सिर्फ प्रचार का रण बाकी है। एनडीए के नेताओं के बाद अब महागठबंधन की तरफ से भी चुनावी रफ्तार बढ़ चुकी है।

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से अपने तूफानी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पहले ही दिन वे पाँच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएँ करने जा रहे हैं। सुबह-सुबह राबड़ी आवास से रवाना होते हुए तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रचार की पहली तस्वीर साझा की, जिसमें वे हेलीकॉप्टर में सवार नजर आए।

तेजस्वी ने साझा की पहली तस्वीर

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के घोषित डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी, आईपी गुप्ता, और राजद एमएलसी करिशोहब मौजूद थे।
तस्वीर के साथ तेजस्वी ने लिखा- “उत्साह, उमंग, उम्मीद और विश्वास के साथ मंज़िल की तरफ़ बढ़ते कदम।”

तेजस्वी की आज की पहली जनसभा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में होगी। इसके बाद वे क्रमशः दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएँ करेंगे।

तेजस्वी का आज का पूरा कार्यक्रम

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार-
    •    दूसरी सभा दरभंगा के केवटी में रैयाम चीनी मिल परिसर में होगी।
    •    तीसरी जनसभा मुजफ्फरपुर जिले के पारू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।
    •    चौथी सभा समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी।
    •    इसके बाद वे वैशाली जिले की राघोपुर सीट (जहाँ से खुद उम्मीदवार हैं) के बिदुपुर, चकौसन और चकसिकंदर इलाकों में प्रचार कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

इन सभी रैलियों में वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी मंच साझा करेंगे और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।

छठ के बाद “सुपर प्रचार मोड” में तेजस्वी

राजद सूत्रों का कहना है कि छठ महापर्व के बाद तेजस्वी यादव हर दिन कम से कम 15 जनसभाएँ करेंगे। पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि तेजस्वी महागठबंधन के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं और उन्हें पूरे राज्य के प्रचार का केंद्र बिंदु बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी तेजस्वी ने 250 से अधिक सभाएँ की थीं। अब विधानसभा चुनाव में वे उसी जोश और रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

कुल मिलाकर, बिहार की सियासत में अब दोनों मोर्चे पूरी ताक़त से सक्रिय हो चुके हैं एक तरफ़ एनडीए के हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ तेजस्वी यादव के नारे गूंज रहे हैं। चुनावी मौसम गरम है और मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।