Movie prime

वजीरगंज में बसपा की जनलहर! चिंटू भैया की जनसंपर्क यात्रा बनी जनआंदोलन, जनता ने दिखाया अपार उत्साह

 
वजीरगंज में बसपा की जनलहर! चिंटू भैया की जनसंपर्क यात्रा बनी जनआंदोलन, जनता ने दिखाया अपार उत्साह

Bihar news: जनता का प्यार, बदलाव की पुकार वजीरगंज में उठ रही है हाथी की लहर!” इसी नारे के साथ बहुजन समाज पार्टी के वजीरगंज विधानसभा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया ने गुरुवार को अपने जोशीले जनसंपर्क अभियान के तहत सहिया, बारागंधार, कमलापुर, पटवा टोली, सलेमपुर और एस.एस. कॉलोनी का दौरा किया।

Bihar news

इस दौरान पूरे क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के स्वागत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह जनता ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। बुजुर्गों के आशीर्वाद, युवाओं की ऊर्जा और माताओं-बहनों के विश्वास ने इस यात्रा को एक जनआंदोलन का रूप दे दिया।

चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया ने कहा- “यह सिर्फ जनसंपर्क यात्रा नहीं, बल्कि जनता के आशीर्वाद की यात्रा है। वजीरगंज अब ठहराव नहीं, तरक्की की राह चाहता है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास को हर घर तक पहुँचाएँगे- यही हमारा प्रण, यही हमारा संकल्प है।”

Bihar news

उन्होंने आगे कहा कि वजीरगंज की जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है। “यह यात्रा अब केवल चुनावी अभियान नहीं रही, यह वजीरगंज के उज्जवल भविष्य की शुरुआत बन चुकी है,” उन्होंने कहा।

इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। पूरा क्षेत्र बसपा के नीले रंग और बदलाव की उम्मीदों से सराबोर नजर आया। हर तरफ एक ही नाम की गूंज सुनाई दी- चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया-विकास का नया चेहरा, वजीरगंज की नई उम्मीद!