Movie prime

मनोज तिवारी का महागठबंधन पर हमला- राम मंदिर और छठ पर राजनीति नहीं चलेगी बिहार में

 
मनोज तिवारी का महागठबंधन पर हमला- राम मंदिर और छठ पर राजनीति नहीं चलेगी बिहार में

Bihar Election 2025: भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने आज कहा कि वे खगड़िया में रोड शो करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण चुनाव प्रचार में थोड़ी बाधा जरूर आई, लेकिन जनता का उत्साह और समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

मनोज तिवारी ने कहा, “कल मैं बांका और पूर्णिया नहीं जा सका, लेकिन फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से जुड़ा। मेरे उस संबोधन को 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा। यह इस बात का संकेत है कि एनडीए के प्रति जनता का भाव बहुत सकारात्मक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द बिहार आ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हम सभी बिहारवासियों से प्रार्थना करते हैं कि बिहार को बनाएं और बचाएं।”

खेसारी लाल यादव के हालिया बयानों पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने खेसारी को सलाह दी है कि राम मंदिर के विरोध में कोई बयान न दें। तिवारी ने कहा, “किसी की आस्था को चोट पहुंचाकर राजनीति नहीं की जा सकती। महागठबंधन जिस तरह से राम मंदिर, काशी और मथुरा जैसी पवित्र स्थलों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है, वह निंदनीय है।”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने छठ पर्व का अपमान किया, क्या तेजस्वी यादव इस बयान से खुद को अलग करेंगे? मैं सभी लोगों से यह सवाल पूछ रहा हूं।”

मनोज तिवारी ने कहा कि खेसारी उनके छोटे भाई हैं, वे उनसे व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि “राहुल गांधी ने छठ करने वालों को ड्रामा बोला- क्या यह सही है?”

अंत में उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने जो सनातन धर्म का अपमान किया, वही पूरा महागठबंधन दोहरा रहा है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जाकर बिहार की जनता को बताइए- क्या आस्था को चोट पहुंचाकर कोई राजनीति कर सकता है?”