नीतीश नहीं झुके, चिराग भी अड़े — सीट शेयरिंग पर एनडीए में सियासी टकराव!
Bihar Political news: एनडीए के अंदर पांच घटक दल है. तमाम दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है और नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है. चिराग पासवान को लेकर एनडीए के अंदर उलझन है. नीतीश कुमार ने जो सीटों का ऐलान किया है उससे स्पष्ट है कि वह अपनी सीटिंग सीट किसी भी सूरत में चिराग पासवान के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर शुरुआती घोषणा की थी, जिसमें तमाम दलों को कितनी सीटें मिलेगी यह स्पष्ट किया गया था. जो घोषणा हुई थे उसके मुताबिक बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली थी. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 29 सीटें मिली थी. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में 6-6 सीटें गई थी.
इतने उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने तीन सूची जारी कर दी है. अब तक पार्टी ने 101 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी पहली और दूसरी सूची जारी की गई है. जिसके तहत पार्टी ने 101 उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा सीट घोषित कर दिए हैं. जीतन राम मांझी ने भी 6 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
चिराग पासवान के 14 उम्मीदवार
चिराग पासवान ने 14 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. चिराग पासवान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को गोविंदगंज विधानसभा सीट पर सिंबल दिया है. गोविंदगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा है और सुनील मणि तिवारी वहां से विधायक हैं.
अपने मजबूत सीट पर अड़े नीतीश
नीतीश कुमार ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं और मजबूत सीट पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. एक ओर जहां मटिहानी से जदयू ने उम्मीदवार दे दिया है. 2020 के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर जीते राजकुमार सिंह को जदयू ने मैदान में उतारा है. सोनबरसा विधानसभा सीट पर भी जदयू ने रत्नेश सदा को फिर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा राजगीर, अलौली, एकमा, मोरवा और हिलसा सीट पर भी चिराग पासवान का दावा था. सभी सीट जदयू ने अपने पास रख ली है.
बीजेपी ने चिराग के लिए गोविंदगंज छोड़ा
चिराग पासवान की नजर बीजेपी के कुछ सीटों पर थी लेकिन बीजेपी ने भी जो सूची जारी की उसमें गोविंदगंज छोड़कर तमाम सीट अपने पास रख लिए. तारापुर, दानापुर, हायाघाट, गया, अरवल, हिसुआ और लालगंज सीट पर चिराग पासवान की नजर थी लेकिन बीजेपी ने तमाम सीटों को अपने पास रखा और सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया. वहीं तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. गया विधानसभा सीट से डाॅ प्रेम कुमार मैदान में हैं, तो दानापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने रामकृपाल यादव को मैदान में उतारा है.
मखदुमपुर विधानसभा सीट
चिराग पासवान ने जो सूची जारी की है उसमें मखदुमपुर विधानसभा सीट का नाम शामिल है. मखदुमपुर विधानसभा सीट पर जीतन राम मांझी ने भी दावा ठोक रखा है. अब तक 14 सीटों का ऐलान किया गया है. 15 और सीटों का ऐलान चिराग पासवान को करना है.







