Movie prime

Nitish Kumar ने मतदाताओं से की भावनात्मक अपील- “एक मौका और दीजिए, बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाऊंगा”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर बिहार के मतदाताओं से NDA को एक और अवसर देने की अपील की। कहा- “2005 से हमने मिलकर बिहार को अंधकार से उजाले की ओर लाया है, अब विकास की यह यात्रा रुकनी नहीं चाहिए।”
 
Nitish Kumar ने मतदाताओं से की भावनात्मक अपील- “एक मौका और दीजिए, बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाऊंगा”

Bihar chunav 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं के नाम एक भावनात्मक अपील जारी की है। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 2005 से उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बिहार की सेवा की है और राज्य को पिछड़ेपन से बाहर निकालकर विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है।

“2005 से पहले बिहार अंधकार में था”

नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा, “2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। सड़कों की हालत जर्जर थी, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था टूट चुकी थी, उद्योग-धंधे बंद थे और अपराध तथा भ्रष्टाचार अपने चरम पर थे। लेकिन आपने जब एनडीए को मौका दिया, तब हमने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की नई गाथा लिखी।” उन्होंने कहा कि बिहार ने बीते दो दशकों में जो परिवर्तन देखा है, वह जनता और सरकार के साझा प्रयास का परिणाम है।

“अपराध से सुशासन तक- बिहार की नई पहचान”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी अपराध और अराजकता के लिए कुख्यात रहा बिहार आज सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि 2005 में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) ₹79,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹11 लाख करोड़ हो गया है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी बिहार ने मिसाल कायम की है। नीतीश कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी पहलों ने महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। आज हर गांव तक पक्की सड़क और 24 घंटे बिजली पहुंच चुकी है।”

“बिहार में पर्यटन और सांस्कृतिक गौरव को मिला नया आयाम”

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार ने न केवल विकास के क्षेत्र में, बल्कि संस्कृति और पर्यटन में भी नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि, आज बिहार आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या 6 करोड़ से अधिक और विदेशी पर्यटकों की संख्या 7 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण से बिहार ने अपने गौरवशाली अतीत को फिर से जीवित किया है।

“अगले पांच साल औद्योगिक क्रांति का स्वर्ण युग होंगे”

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों में बिहार को एक विकसित राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम हर नागरिक के जीवन को सरल और समृद्ध बनाएंगे। उद्योगों को बढ़ावा देंगे, युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ेंगे, और आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करेंगे।”

“जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी ताकत”

अपने संदेश के अंत में नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार की जनता ने हमेशा मेरे प्रयासों को सराहा है। मैं केवल एक ही बात कहना चाहता हूं एक मौका और दीजिए, ताकि हम मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।”