नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, अमित शाह ने NDA के CM फेस का किया ऐलान
Bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. दरभंगा के अलीगनर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं. लेकिन मैं बता दूं कि पटना और दिल्ली में फिलहाल कोई सीट खाली नहीं है. गृह मंत्री के इस एलान से यह साफ हो गया कि चुनाव के नतीजों आने के बाद अगर एनडीए सरकार बनाने लेकिन मैं बता दूं कि पटना और दिल्ली में फिलहाल कोई सीट खाली नहीं है. गृह मंत्री के इस एलान से यह साफ हो गया कि चुनाव के नतीजों आने के बाद अगर एनडीए सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो बीजेपी नीतीश कुमार के नाम का ही समर्थन करेगी.
सीएम फेस को लेकर हमलावर था महागठबंधन
अमित शाह के इस ऐलान के बाद से NDA और खासकर जनता दल यूनाइटेड के समर्थकों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि महागठबंधन के नेता लगातार यह बात अपनी सभाओं में कह रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को पद से हटाकर अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी. इस बात को साबित करने के लिए विपक्ष के नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदाहरण देते रहे हैं. दरअसल, 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव के बाद पार्टी ने डॉ मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री चुना था.
दरभंगा की सभी सीटें जीताने की अपील
अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दरभंगा की 10 में से 9 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में गई थी और इस बार वे सभी 10 सीटें राजग को दिलाएं. इससे बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके.
महागठबंधन के सीएम फेस हैं तेजस्वी
बता दें कि पिछले हफ्ते पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एलान किया था कि अगर चुनाव के बाद नतीजे महागठबंधन के पक्ष में आएंगे तो कांग्रेस सीएम पद के लिए तेजस्वी के नाम का समर्थन करेगी. इसके साथ ही पार्टी ने डिप्टी सीएम के पद पर मुकेश सहनी के नाम का समर्थन किया था. हालांकि पार्टी ने खुद के किसी नेता को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाया.







