Movie prime

घूसखोरी नहीं, रोजगार चाहिए”- नालंदा की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर सीधा निशाना

 
घूसखोरी नहीं, रोजगार चाहिए”- नालंदा की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर सीधा निशाना

Bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर महागठबंधन ने प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद ब्लॉक हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर राजद प्रत्याशी रविरंजन कुमार उर्फ छोटू मुखिया के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा, “हमारी सरकार बनाएं, घूसखोरी, कमीशनखोरी और पलायन को खत्म करेंगे। किसी को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”सभा के दौरान एक पल के लिए हल्की अफरा-तफरी भी मच गई, जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान कई झंडे और पॉलीथिन उड़कर हेलीकॉप्टर के करीब पहुंच गए। हालांकि, किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, “राज्य में घूसखोरों और कमीशनखोरों की सरकार चल रही है। नल-जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, और गरीबों को 5 किलो अनाज की जगह सिर्फ 3 किलो अनाज देकर कमीशनखोरी की जा रही है।”उन्होंने कहा कि अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। मरीजों का इलाज करने की बजाय उन्हें रेफर कर दिया जाता है। अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है और शासन-प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है।

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की “एक बार हमें मौका दीजिए, हम बिहार की व्यवस्था में सुधार लाएंगे। युवाओं को रोजगार देंगे और पलायन की मजबूरी खत्म करेंगे।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि राजद के घोषणा पत्र के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की, जो इस बात का सबूत है कि महागठबंधन की नीतियां जनता के मुद्दों पर असर डाल रही हैं। तेजस्वी की इस जनसभा में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा।
 

रिपोर्टर: मो. महमूद आलम, नालंदा