तेज प्रताप यादव का खेसारी लाल पर तंज: “किस चीज़ का रोजगार देंगे… नाचने वाला?”- एनडीए के मेनिफेस्टो पर कसा तीर
Bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी संग्राम में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को एनडीए के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोलते हुए फिल्म स्टार और एनडीए समर्थक खेसारी लाल यादव पर भी कटाक्ष किया।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने एनडीए के “एक करोड़ रोजगार” के वादे पर तंज कसते हुए कहा,“चुनाव का समय है… देख लीजिए क्या होता है।”
जब उनसे खेसारी लाल यादव के इस बयान पर सवाल पूछा गया कि वह “दो करोड़ रोजगार” देंगे, तो तेज प्रताप मुस्कुराते हुए बोले, “किस चीज़ का रोजगार देंगे… नाचने वाला?” तेज प्रताप के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
एनडीए के वादों पर बरसे तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा कि एनडीए बार-बार रोजगार की बात करता है, लेकिन बिहार के युवाओं को अब तक ठोस अवसर नहीं मिला। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि “रोजगार के नाम पर सिर्फ भाषण और जुमले मिलते हैं, हकीकत में कुछ नहीं बदलता।”
खेसारी के राजनीति में उतरने पर भी सवाल
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हाल ही में एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार अभियान में शामिल हुए हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि “हम बिहार में दो करोड़ रोजगार देंगे।” तेज प्रताप यादव का यह बयान उसी पर जवाबी तंज माना जा रहा है।
आरजेडी का पलटवार, एनडीए पर निशाना
आरजेडी नेताओं का कहना है कि एनडीए के वादे महज़ “चुनावी स्टंट” हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि “जनता अब जागरूक है, वो समझ चुकी है कि कौन असली मुद्दों पर बात करता है और कौन सिर्फ मंच से नाच-गाना दिखा रहा है।”







