लालू-राबड़ी के साथ राघोपुर के रण में उतरे तेजस्वी यादव, नामांकन के लिए निकले घर से
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है। आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से नामांकन दाखिल करने के लिए निकल गए। इस दौरान उनके साथ उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं।
तेजस्वी यादव जब अपने आवास से निकले, तो राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। पूरे जोश के साथ समर्थक “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “लालू यादव अमर रहें” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।
परिवार संग नामांकन का सफर
राजद के सबसे बड़े चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव का यह नामांकन बेहद प्रतीकात्मक माना जा रहा है। लालू-राबड़ी के साथ उनका राघोपुर पहुंचना राजद समर्थकों के लिए एक भावनात्मक पल था। राघोपुर सीट लालू परिवार के लिए हमेशा से सियासी गढ़ रही है- यही वह क्षेत्र है, जहां से लालू प्रसाद यादव और बाद में राबड़ी देवी ने भी चुनाव जीता था। अब तेजस्वी उसी परंपरा को आगे बढ़ाने मैदान में उतर रहे हैं।
राघोपुर में दिखा जोश और जनसमर्थन
तेजस्वी के काफ़िले के गुजरते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि राघोपुर में इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन तेजस्वी के पक्ष में माहौल पहले से ही गर्म है।
तेजस्वी की अपील – “बिहार बदलेगा, नौजवान जीतेगा”
नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव “बिहार के भविष्य और युवाओं की उम्मीदों का चुनाव” है। उन्होंने कहा कि वे जनता के भरोसे के साथ मैदान में उतरे हैं और राज्य में “नई सोच और नए बिहार” की लड़ाई जारी रखेंगे।
सियासी मायने:
तेजस्वी यादव का परिवार संग नामांकन करना यह संकेत देता है कि राजद इस चुनाव में एकजुट होकर उतर रही है और पार्टी अपने पारंपरिक वोट बैंक को पूरी तरह साधने की कोशिश में है।







