Movie prime

कहलगांव विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष, वोटकटवा की भरमार, 11 नवंबर को मतदान

 
कहलगांव विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष, वोटकटवा की भरमार, 11 नवंबर को मतदान

Bihar Election 2025: कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 2025 के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। कई छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिससे वोट बंटने की आशंका है। मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच होने की उम्मीद है। भागलपुर जिला प्रशासन ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान 11 नवंबर को होगा।

भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर कांग्रेसी दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बने और भाजपा के पवन कुमार यादव से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस ने इस बार प्रवीण सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजद ने झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है। जन सुराज पार्टी से मंजर आलम चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय संभावित है।

भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व विधायक पवन कुमार यादव व जन सुराज के मंजर आलम कहलगांव सीट पर मुकाबले को रोमांचक बना रहे हैं। यहां पर मुकाबला कांटे की है। भवेश कुमार बसपा से उम्मीदवार हैं। यहां कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। जदयू के प्रत्याशी अपने जातीय वोटरों के साथ-साथ सवर्ण व दलित वोटरों के भरोसे जीत का दम भर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी एम-वाई के साथ-साथ जातीय वोटरों पर नजर गड़ाए हुए हैं। राजद एमवाई समीकरण के भरोसे चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।