Movie prime

तानाशाही सरकार में बेरोजगारी और अधिकारों का हनन- कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय का NDA सरकार पर तीखा हमला

मोतिहारी में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- बिहार में अपराध, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर, नीतीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री
 
तानाशाही सरकार में बेरोजगारी और अधिकारों का हनन- कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय का NDA सरकार पर तीखा हमला

Bihar chunav 2025: मोतिहारी। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बिहार की एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के ताजा आंकड़े यह साबित करते हैं कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। “राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं में बीते कुछ वर्षों में चिंताजनक वृद्धि हुई है, लेकिन सरकार केवल भाषण और जुमलेबाजी में व्यस्त है,” उपाध्याय ने कहा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने तंज कसा, “बिहार में विकास की बात अब मजाक बन चुकी है। जनता रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा की मांग कर रही है, जबकि सरकार सिर्फ घोषणाओं में उलझी है।”

उपाध्याय ने एनडीए गठबंधन को ‘लुटेरों का गठबंधन’ करार देते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की स्थिति “बद से बदतर” हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य को गरीबी, बेरोजगारी और अपराध की अंधेरी गली में धकेल दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए उपाध्याय ने कहा, “एनडीए गठबंधन चुनाव में नीतीश कुमार का चेहरा आगे रखकर जनता को भ्रमित कर रहा है। सबको मालूम है कि नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, गठबंधन उनका चेहरा आगे रखकर असली ‘पर्चीवाले चेहरे’ को पीछे छिपा रहा है। अगर चुनाव के बाद यह गठबंधन जीत गया तो वही पर्चीवाला चेहरा आगे आएगा।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और तानाशाही, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ निर्णायक फैसला करेगी।

रिपोर्टर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी