Movie prime

शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 50 लाख की लूट, कर्मचारियों को बंधक बनाकर हथियार के दम पर 10 बदमाशों ने की लूटपाट

 
शेखपुरा में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक्सिस बैंक से 50 लाख की लूट की है। बरबीधा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही 10 से 12 लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसे। थोड़ी देर बाद स्टाफ को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया। इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की बात सामने आ रही है।
लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।
पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक की शाखा से 17 लाख की लूट हुई है। इस दौरान ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से करीब 1 लाख 45 हजार लूट लिए। इस तरह कुल 18 लाख 82 हजार की लूट हुई है। चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।