Movie prime

बिहार के 100 विधायकों ने दी संपत्ति की गलत जानकारी, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

 

पिछले साल बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था। चुनाव के बाद करीब 100 विधायक ऐसे निकले जिन्होंने गलत ब्योरा दिया है। यानी कि इन सभी विधायक ने गलत जानकारी दी थी। इनमें सभी दलों के विधायक शामिल हैं। जीते हुए सभी विधायकों के संपत्ति की जांच का आदेश चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को दिया था।

अब आयकर विभाग इन सभी विधायकों की रिपोर्ट तैयार कर के आयोग के पास भेजा जाएगा। जिन 100 विधायकों की संपत्ति इनकी स्वघोषित संपत्ति के मुकाबले गलत पायी गयी है, उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। इनसे घोषणापत्र और हकीकत में संपत्ति में अंतर का कारण पूछा गया है। सभी विधायकों को नवंबर के अंत तक जवाब देने को कहा गया है। वहीं कुछ विधायकों ने इससे ज्यादा का समय मांगा है। 

छठ करने घाट पर जाना है तो कोरोना टीके का एक डोज है जरूरी!- https://newshaat.com/bihar-local-news/if-you-want-to-go-to-the-ghat-to-perform-chhath-then-a-dose/cid5723452.htm