Movie prime

पटना में अपराध पर लगाम कसने की तैयारी, 11 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, अब बदलेगी राजधानी की सुरक्षा तस्वीर?

 
bihar police

Patna: बिहार: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध और गैंगवार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने राज्य के अलग-अलग जिलों से 11 अनुभवी पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर उन्हें पटना में तैनात किया है। ये ट्रांसफर पूर्णिया, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास जैसे जिलों से किए गए हैं।

एसएसपी की सिफारिश पर लिया गया फैसला

यह तबादला पटना के एसएसपी के उस अनुरोध के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने राजधानी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए अनुभवी और एक्टिव अफसरों की जरूरत बताई थी। एसएसपी ने साफ कहा था कि पटना में अपराध नियंत्रण के लिए अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्यभर से दक्ष अधिकारियों की सूची तैयार की और उन्हें राजधानी में पोस्टिंग दे दी।

बढ़ते अपराध के बीच बदलेगी रणनीति

हाल के दिनों में पटना में हत्या, लूट और गैंगवार जैसी घटनाएं लगातार सुर्खियों में रही हैं। विपक्ष और आम जनता की नाराजगी के बीच अब पुलिस ने फील्ड लेवल पर बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। नए इंस्पेक्टरों की तैनाती का मकसद है – थानों को मजबूत नेतृत्व देना, टीमवर्क बढ़ाना और माफिया व गैंग नेटवर्क पर सीधी कार्रवाई करना।

क्या बदलेगी राजधानी की सूरत?

पुलिस मुख्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "ये ट्रांसफर सिर्फ रूटीन नहीं हैं, बल्कि एक रणनीतिक फैसला है। इन अफसरों को चुनते वक्त उनकी कार्यशैली, अनुभव और क्राइम कंट्रोल में पहले किए गए कामों को ध्यान में रखा गया है।" अब एसएसपी, पुलिस लाइन और थानों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर अपराधियों पर सीधे प्रहार की तैयारी की जा रही है।

साफ संदेश: अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

इस फैसले से साफ है कि अब राजधानी में अपराधियों को खुली छूट नहीं मिलेगी। हर घटना पर सख्त कार्रवाई और जवाबदेही तय की जाएगी। पुलिस महकमे की इस नई पहल से उम्मीद की जा रही है कि पटना की सड़कों पर जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा।