Movie prime

+2 गया उच्च विद्यालय में पूर्व डिप्टी मेयर ने स्कूली विद्यार्थियों के बीच बांटा अध्ययन सामग्री से युक्त किट

 
Bihar news

Gaya News: शहर के न्यू करीमगंज स्थित +2 गया उच्च विद्यालय में सम्मान सह किट वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सह वार्ड संख्या 26 के वार्ड पार्षद अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं को अध्ययन सामग्री से युक्त किट का वितरण किया गया। किट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। इस अवसर पर समाजसेवी नेहाल अहमद, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. कौसर नदीम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पहले के समय में संसाधनों की भारी कमी थी, इसके बावजूद छात्र-छात्राएं कठिन परिश्रम के बल पर सफलता हासिल करते थे। आज के समय में छात्रों के पास बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं और अवसर उपलब्ध हैं, जिनका उन्हें सही दिशा में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं आगे चलकर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक और बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेहनत ऐसा माध्यम है, जिससे हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जो छात्र निरंतर परिश्रम करता है, उसके लिए असफलता का कोई स्थान नहीं होता। यदि बच्चे ईमानदारी और लगन से पढ़ाई करें, तो सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा हथियार बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्य मो. कौसर नदीम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं। समारोह का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।