Movie prime

बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पटना में पिछले 24 घंटे में आए 2018 नए मामले

 

देश में कोरोना के मामलों की तादाद लगातार बढ़ रही है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1 लाख 79 हजार 729 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है. वहीं बिहार की बात करे तो बिहार में ओमीक्रोन की दहशत के बीच 1 दिन में पटना में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. 

fg

आपको बता दे कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 435 लोगों ने कोरोना को मात दी है लेकिन बावजूद इसके एक्टिव मामलों की संख्या 16897 है. इतना ही नहीं बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में ओमीक्रोन काफी तेज गति से फैल रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में रविवार को 5022 नए मामले सामने आए हैं और इससे पहले 21 मई 2021 को 5154 नए मामले सामने आए थे. पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक 2018 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण दर 3% से बढ़कर 21.94% तक पहुंच गई है.