नीतीश से मुलाकात के 24 घंटे बाद ललन सिंह के दरवाज़े पर पहुंचे ‘छोटे सरकार’, क्या मोकामा सीट छोड़ेंगे ‘छोटे सरकार’?
Patna: बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ ‘छोटे सरकार’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने मोकामा सीट से अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। हालांकि उन्हें टिकट को लेकर पूरी तरह भरोसा नहीं है, इसलिए वे पार्टी के शीर्ष नेताओं से ‘गारंटी’ लेने में जुटे हैं।
पहले नीतीश, फिर ललन से मुलाकात
पिछले हफ्ते अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके महज 24 घंटे बाद ही वे जेडीयू के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मिलने पहुंचे। इन लगातार बैठकों के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि अनंत सिंह टिकट पक्के करने के मिशन पर हैं।
जेडीयू में विरोध के स्वर
मोकामा सीट जेडीयू के लिए अहम मानी जाती है, लेकिन यहां से एक बड़े क्षेत्रीय नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं। चूंकि मोकामा, मुंगेर संसदीय क्षेत्र के तहत आता है और यह इलाका ललन सिंह का गढ़ माना जाता है, इसलिए टिकट का फैसला काफी हद तक उन्हीं के हाथ में हो सकता है।
सीट बदलने के भी कयास
सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व मोकामा से अनंत सिंह की उम्मीदवारी पर दोबारा सोच सकता है। चर्चा यह भी है कि नीतीश कुमार ने खुद उन्हें ललन सिंह से बात करने की सलाह दी, ताकि मोकामा के अलावा किसी अन्य सीट पर भी विकल्प तलाशा जा सके।
मोकामा में अब भी पकड़ मजबूत
भले ही आपराधिक मामलों के चलते अनंत सिंह को विधानसभा से बाहर होना पड़ा हो, लेकिन मोकामा में उनका जनाधार आज भी मजबूत माना जाता है। वे कई बार यहां से जीत चुके हैं और खुलेआम कह रहे हैं कि इस बार भी वे यहीं से चुनावी मैदान में उतरेंगे।







