ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर एमटीएस की परीक्षा दे रहे 35 लोग गिरफ्तार, एग्जाम भी रद्द
पूर्णिया में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर एमटीएस की परीक्षा दे रहे 35 मुन्ना भाई को रंगे हाथ धर दबोचा गया। गिरफ्तार सभी मुन्ना भाइयों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल हंसदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर की है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक द्वारा भारी पैमाने एक दूसरे के बदले एग्जाम दिया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा एक टीम गठित कर पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में छापेमारी कर पुलिस ने संचालक सहित 35 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। मामले को एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा एक प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं।
एमटीएस परीक्षा 2024 के वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 14 नवंबर 2024 को पूर्णिया डिजिटल, पूर्णिया में सभी शिफ्टों के लिए निर्धारित है, उन्हें सूचित किया जाता है कि तकनीकी कारणों से आपकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। पुनः परीक्षा की तिथि आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यथा समय सूचित की जाएगी।