पटना में ज्वेलरी शॉप से 40 लाख लूट, ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। ग्राहक के रूप में पहुंचे अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर करीब चालीस लाख के जेवर और नगद लूट लिए हैं। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने लूट की वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है। पुलिस उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने 37 से 40 लाख के लूट की बात बताई है। इससे पहले छपरा में गुरुवार को एक जेवर दुकान से बीस लाख की लूट पाट की गयी थी। घटना सगुना खगौल रोड में जीवा ज्वेलरी दुकान की है। बताया जा रहा है कि बदमाश पांच से छह की संख्या में थे।
सगुना मोड़ के पास स्थित जीवा ज्वेलर्स के स्टाफ रोहित कुमार ने बताया कि सवेरे दो लोग ग्राहक बनकर दुकान में आए और जेवर खरीदने की बात कही। काफी आइटम देखने के बाद कहा कि कुछ बड़ा और हेवी दिखाइए। उसके बाद उन्हें लॉकर से निकालकर सभी रेंज के जेवरात दिखाए गए। थोड़ी देर बाद एक आदमी बोला कि भाभी को बुलाकर ला रहा हूं, यह कहते हुए बाहर निकल गया। वह बाहर निकला और थोड़ी देर में लौटा तो तीन चार लोग और भी थे। अंदर आकर बदमाशों ने पिस्तौल तान दिया और धमकाने लगा कि जो भी गोल्ड का प्रॉडक्ट है उन्हें बाहर निकाल दो। सभी सामान अपने साथ लाए बैग में भर लिया और फरार हो गए। रोहित ने बताया कि भागने से पहले चांदी के जेवर भी ले जा रहे थे लेकिन जब उन्हें चांदी बताया तो छोड़ दिया और धमकाते हुए निकल गए।
