Movie prime

अरवल में एक आदमी की 40 पत्नियां, जातीय गणना के दौरान सामने आयी बात

 

बिहार के अरवल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आदमी की 40 पत्नियां है. ये हैरान करने वाली बात बिहार में चल रहे जातीय गणना के दौरान सामने आई है. गणना के दौरान पूछे गए सवाल में कई महिलाओं ने रूपचंद का नाम लिया है. कुछ महिलाओं ने अपना पिता और बेटा भी बताया है.

जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा; रेड लाइट एरिया में जातीय गणना में सामने आया  आंकड़ा | Information found during caste census, but Roopchand has not  married anyone - Dainik Bhaskar

दरअसल, वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में जब गणना कार्य में जुटे कर्मचारी जानकारी हासिल करने के लिए पहुंचे तो उनके सामने कई महिलाओं ने रूपचंद नाम का जिक्र किया. कर्मचारियों ने बताया कि 40 महिलाओं ने इसी नाम को अपने पति वाले कॉलम में भरा. इसके अलावे भी कई लड़कियों ने अपने पिता के नाम वाले कॉलम में 'रूपचंद' लिखवाया है. यहां की महिलाओं का कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता है. महिलाएं रूपचंद को सब कुछ मानती हैं। इलाके में ऐसे दर्जनों परिवार हैं, जिन्होंने रूपचंद को अपना सब कुछ माना है. रूपचंद कौन है, कहां है कोई नहीं जानता. 

bihar caste census 2023 preparation for caste based census is complete  start from saturday they counted first asj | Bihar Caste Census 2023: जाति  आधारित जनगणना की तैयारी पूरी, आज से होगी