Movie prime

जदयू कार्यालय में 5 और पॉजिटिव, दही-चूड़ा भोज भी हुआ रद्द

 

इस वक्त की बड़ी खबर जदयू कार्यालय से आ रही है। जदयू ऑफिस में पांच और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऑफिस की सुरक्षा में लगे तीन गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जदयू ऑफिस में संक्रमितों की संख्या अबतक 13 हो गई है। इसे देखते हुए जदयू ऑफिस में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। 

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आने वाले मकर संक्रांति पर होने वाली दही-चूड़ा के भोज को भी रद्द कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। इसीलिए हर आयोजन रद्द किए जा रहे हैं। मालूम हो कि जदयू कार्यालय से लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। 

बता दें कि बिहार सरकार के कई मंत्री अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सिंह, रेणु सिंह, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंत्री जनक राम संक्रमित सभी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री शाहनवाज हुसैन ही नेगेटिव आए हैं। 

पटना में दिन दहाड़े RJD नेता को मारी गोली, हालत गंभीर- https://newshaat.com/bihar-local-news/rjd-leader-shot-in-broad-daylight-in-patna-condition-critic/cid6187303.htm