Bihar news: बिहार से जल्द दौड़ेंगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, लंबी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत
Bihar news: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे बिहार से होकर गुजरने वाली पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार और आसपास के राज्यों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में ज्यादा सुविधा मिलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि एक ट्रेन 17 जनवरी और चार ट्रेनें 18 जनवरी को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएंगी। इनका नियमित परिचालन कब से होगा, इसकी जानकारी रेलवे बाद में देगा।
किन-किन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई अमृत भारत एक्सप्रेस देश के कई बड़े शहरों को जोड़ेंगी—
1. हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और भभुआ रोड होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
2. सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन दुर्गापुर और पटना से गुजरते हुए बनारस तक जाएगी।
3. पनवेल–अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन कटिहार, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर और आरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
4. डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन कटिहार, हाजीपुर और सोनपुर होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी।
5. कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन कटिहार, बरौनी और हाजीपुर से होकर रोहतक जाएगी।
यात्रियों को क्या फायदा होगा
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के बीच तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा संभव होगी। रेलवे का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे यात्रियों का सफर बेहतर होगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों के टिकट समय पर बुक करा लें, क्योंकि इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहने की संभावना है।







